Sandwich Workshop 2021

दिनांक, 22 जून, 2021 को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फिनिशिंग स्कूल एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सैंडविच वर्कशॉप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया l कार्यक्रम में सेफ देवेंद्र यादव के द्वारा मिंट एंड चीज सेंडविच , गार्लिक ब्रेड, वेजिटेबल्स क्लब सेंडविच, कैनोपी सैंडविच बाइट सेंडविचेस आदि सेंडविचेस घरों में कैसे बनाएं सिखाया गया l कार्यशाला में होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के विद्यार्थियों सत्यजीत सिंह ,हर्षित कालरा , कुणाल मेनारिया , ऋषि राज, चिराग जैन, यशवंत सैनिक, ह्रितिक चौहान का विशेष सहयोग रहा l कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकाय से एवं अन्य महाविद्यालयों से भी 80 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने उत्साहवर्धक भाग लिया l मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय प्रो. अमरीका सिंह द्वारा कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अनिल कोठरी , समन्वयक, फिनिशिंग स्कूल एंड प्लेसमेंट सेल ने बताया की समाज उपयोगी एवं उद्यमिता को ध्यान में रखते हुए फिनिशिंग स्कूल एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम रखे जाएंगे l कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सचिन गुप्ता, उप समन्वयक फिनिशिंग स्कूल प्लेसमेंट सेल के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन यामिनी कुमावत के द्वारा किया गया l
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 07/09/24