मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय दुवारा रोजगार का महाकुम्भ : 7 दिवसीय रोजगार मेला 18 से 24 अक्टूबर तक होगा आयोजित : राजस्थान प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के रोजगार नियोजन की दिशा में सुविवि की का

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय दुवारा रोजगार का महाकुम्भ : 7 दिवसीय रोजगार मेला 18 से 24 अक्टूबर तक होगा आयोजित : राजस्थान प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के रोजगार नियोजन की दिशा में सुविवि की कार्ययोजना राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी करेंगे उद्घाटन विश्विद्यालय के 42 विभागों से सम्बंधित हर क्षेत्र की 50 से अधिक कम्पनियां होंगी शामिल : 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रोजगार के महाकुम्भ में नौकरियों की होगी जम के बरसात : युवाओं के पुरे होंगे ख़्वाब प्रदेश के बेरोजगार युवा बनेंगे आत्मनिर्भर ओर सशक्त, राजस्थान होगा समृद्ध : कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह उदयपुर, राज्य के जो शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए सुविवि नौकरियों की जम के बरसात करने जा रहा हैं, प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों के रोजगार के स्वपन को साकार करने उन्हें आत्मनिर्भर, सशक्त, और समृद्ध बनानें की दिशा में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय 7 दिवसीय 18 से 24 अक्टूबर तक “रोजगार मेला” का आयोजन कर रहा हैं, जिसका उद्घाटन 18 अक्टूबर को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी करेंगे। युवाओं के रोजगार के इस महाकुम्भ में देश की प्रतिष्ठित ओप्पो, पेटीएम, जस्ट डायल, बायजूस, मैनकाइंड, ल्यूपिन, हाइक, मोती महल, क्राउन प्लाजा, एंजल बुकिंग, कुटुंब, वेदंतु, वोडाफोन, रिलायंस, ओकाया सहित 50 से अधिक ख्यातिप्राप्त रोजगार प्रदाता कम्पनियां, उनके प्रतिनिधि और उदयपुर सहित आस-पास के अन्य जिलो के असंख्य बेरोजगार अभ्यर्थी शामिल होंगे, साथ ही कई अन्य कम्पनियों की सहमति आना निरंतर जारी हैं। बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराने के लिए कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह के इस प्रयास ने कई आशार्थियों की नौकरी की आशा की किरण और उम्मीदों को जगाया हैं। 7 दिवसीय इस भव्य रोजगार मेले में विश्वविद्यालय के 42 विभागों एवं विभिन्न क्षेत्रों के रोजगार प्रदाता साक्षात्कार आयोजित कर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगे, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के रोजगार विशेषज्ञ भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे और कार्यशालाओं, प्रदर्शनीयों के माध्यम से नवीन जानकारियां प्रदान की जायेंगी। इस मेले के आयोजन की तैयारियों को कुलपति के प्रभावी निर्देशन में अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। कुलपति प्रो.अमेरिका सिंह ने कहा कि इस रोजगार मेले के ज़रिये युवाओं की बेरोजगारी की दर को नियंत्रीत करते हुए राजस्थान के बेरोजगार युवाओ को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार के सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराना, युवाओ के भविष्य को उज्जवल बनाना और बेरोजगार युवाओ को आत्मनिर्भरता के साथ सशक्त बनाना ही उद्देश्य हैं। हर वर्ष हमारें युवा विद्यार्थी अच्छे रोजगार से स्वप्न के साथ विश्विद्यालयों से उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं परन्तु रोजगार के कम अवसर होने की वजह से अच्छी शिक्षा होने के बावजूद उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता है, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार से श्रेष्ठतम अवसर उपलब्ध कराने के माननीय राज्यपाल महोदय दूरगामी व लोक कल्याण के दृष्टिकोण के अनुरूप इस प्रदेश के इस वृहतम रोजगार मेले के माध्यम से लगभग 5000 बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करनें का लक्ष्य रखा गया हैं। इस मेले में हर वर्ग, हर पाठ्यक्रम और अभ्यर्थियों के आशानुरूप रोजगार उपलब्ध रहेगा। कौशल विकास प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा के लिए मुद्रा ऋण, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण जैसे कई अनेक पहलुओं के समावेश के साथ यह मेंला अपने आप में उपलब्धियों से भरा होगा। आज युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनना अति आवश्यक हैं लेकिन अच्छे रोजगार के आभाव में इसकी कल्पना करना निरर्थक हैं। हमारे युवाओं उन्नति से ही प्रदेश की उन्नति जुडी है। रोजगार पलायन और इसकी स्थिरता आज हम सब के समक्ष महत्वपूर्ण मुद्दे बने हुए हैं ऐसे में रोजगार मेलों का आयोजन ऐसे वर्गों के लिए सुनहरे अवसर के रूप में देखा जा सकता हैं। देश और प्रदेश में रोजगार को गति देने हेतु बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में उपयुक्त रोजगार के अवसर प्रदान करने के सुविवि की इस रोजगार कार्यनीति से असंख्य युवा लाभान्वित होंगे। आज रोज़गार मेले जैसी पहल के साथ निजी व औद्योगिक सेक्टर में एक समान वृद्धि सुनिश्चित की जा रही है। सुखाड़िया विश्वविद्यालय बेहतरीन शिक्षण के साथ ही रोजगार परक पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है। इसी के क्रम में नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार बढ़ाने वाले संकायों का गठन भी किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन भी इसी संदर्भ में होगा जिसमें आदिवासी अंचल के हजारों विद्यार्थियों को अच्छी जगह प्लेसमेंट हो सकेगा। युद्ध स्तर पर की जा रही इस मेले की तैयारियों के संबंध में कुलपति प्रो. सिंह ने समीक्षा बैठक आयोजित की और इसके सफल आयोजन हेतु विश्विद्यालय के अधिकारियो और आयोजन समिति को दिशानिर्देश भी प्रदान किए। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर हनुमान प्रसाद चीफ कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ अविनाश सिंह कोऑर्डिनेटर के रूप में मेले का संचालन करेंगे जबकि बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य प्रोफेसर पचौरी मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित रहेंगे। कुलपति प्रो.अमेरिका सिंह ने सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों, विद्यार्थियों और युवाओं से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता निभा कर इस रोजगार मेले का लाभ लेवें।
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 24/04/24