Prof Amarika singh vice chancellor Mlsu with delegates of Indian Economic Association

मोहनलाल सुखाडिया विश्विद्यालय उदयपुर के तत्वाधान में द इंडियन इकनॉमिक एसोसिएशन का 104वां वार्षिक अधिवेशन दिनांक 27 से 29 दिसंबर को किया जा रहा है. अधिवेशन का मुख्य विषय "आर्थिक विकास का भारत केन्द्रित दृष्टिकोण : कोविड़-19 के बाद की सीख" होगा. इस अवसर पर देश भर के 200 से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा। इस अधिवेशन का आयोजन ऑनलाइन एवम ऑफलाइन दोनो मोड पर किया जाएगा। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरीका सिंह ने कहा कि इस अधिवेशन में बुद्धिजीवियों द्वारा गहनता से प्रमुखतः कोविड के बाद विश्व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की रणनीति पर चर्चा होगी। प्रबंध अध्ययन संकाय के निदेशक एवम इस अधिवेशन के आयोजन सचिव प्रो हनुमान प्रसाद ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य विषयों के अंतर्गत भूमंडलीय ऊष्मीकरण व जलवायु परिवर्तन, डिजिटल एप्लीकेशन के जरिए गरीबी उन्मूलन, कोविड़-19 और भारतीय अर्थव्यवस्था को सम्मिलित किया गया है। विभिन्न उप विषय जैसे कृषि तकनीक व आदिवासी अर्थव्यवस्था, आत्म निर्भर अर्थतंत्र, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, वैश्विक एवं स्थानीय डिजिटल क्रांति और भारतीय अर्थतंत्र को भी सम्मिलित किया गया है। आगे बताते हुए प्रो प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन 5 सत्र में विश्वविद्यालय के बप्पा रावल सभागार के साथ प्रबंध अध्ययन संकाय के सभागार में आयोजित किए जाएंगे. शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह जी और इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर घनश्याम सिंह जी के द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालयके अधिष्ठाता प्रो जी एस राठौड़ भी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित रहेंगे। आयोजन कमेटी की सह सचिव डॉ. नेहा पालीवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के कुलपति प्रोफेसर भागीरथ सिंह जी, अर्थशास्त्र के प्रोफेसर श्री प्रकाश जी एवं अरनी विश्वविद्यालय के कुलपति विवेक सिंह जी एवम विश्वविद्यालय सामाजिक ज्ञान एवम मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता भी उपस्थित रहेंगे। इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन और अधिवेशन का परिचय इसके मुख्य सचिव डॉ. डी के अस्थाना के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। सम्मेलन एवम एसोसिएशन के चीफ कॉर्डिनेटर डा ए के अस्थाना भी उदयपुर पहुंच चुके है। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों का उदयपुर आगमन जारी है एवं प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था विश्विद्यालय अतिथि गृह, गोल्डन जुबली अतिथि गृह, साइंटिस्ट होस्टल एवं विभिन्न होटल में की गयी है।
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 07/09/24