World Breastfeed Week 1-7 August 2021 - UGC Centre for Women's Studies

महिला अध्ययन केंद्र द्वारा स्तनपान सप्ताह का बहुआयामी दृष्टिकोण से आयोजन महिला अध्ययन केंद्र का सरोकार समाज से, युवाओं को जागरूक करना अहम् कार्य: प्रो अमरीका सिंह महिला अध्ययन केंद्र ने स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया, यू. जी. सी. महिला अध्ययन केंद्र, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में १ से ७ अगस्त २०२१ स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया- जागरूकता अभियान, पोस्टर प्रतियोगिता, विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव में जागरूकता शिविर, सेंटर के इन्फ़र्मेशन एंड डिसेमिनेशन इनिशीयटिव के तहत ई- पोस्टर का सोशल मीडिया पर प्रसारण और संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्तनपान विषय पर समय समय पर बने पोस्टर्ज़ को हिंदी में अनुवाद किया गया जिससे शहर और गांव के लोगों तक जानकारी आसानी से पहुँच सके। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रो अमरीका सिंह, कुलपति मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी अनुवादित पोस्टर्ज़ का विमोचन किया गया. प्रो अमरीका सिंह ने समाज में लैंगिक समानता, समुच्चय विकास और संस्थानो में महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था बनाने पर ज़ोर दिया. और साथ ही कहा कि महिला अध्ययन केंद्र को शोध के साथ ही साथ समाज में ऐसे कार्यक्रमों द्वारा समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य करते रहना चाहिए. प्रो. सी. आर. सुथार, अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय ने भी इन पोस्टर्ज़ का विमोचन किया और केंद्र को बधाई दी. उन्होंने कहा कि केंद्र भविष्य में एन.एस.एस. के साथ मिलकर कार्यक्रम कर सकता है. जागरूकता अभियान के तहत अग्रेज़ी और हिंदी अनुवादित पोस्टर्ज़ को विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में लगाया गया। विज्ञान महाविद्यालय, वाडिज्य महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय के डीन और विभागाध्यक्ष ने अपने महाविद्यालय में पोस्टर्स लगवा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. विश्वविद्यालय के गर्ल्ज़ हॉस्टल में भी पोस्टर्ज़ लगाए गए और एम डी एस गर्ल्ज़ हॉस्टल में बालिकाओं से डॉक्टर गरिमा मिश्रा सहायक आचार्य महिला अध्ययन केंद्र ने बात चीत की और स्तनपान से सम्बंधित बिंदुओं को उजागर किया। इसके साथ ही जागरूकता अभियान के तरह गाँव के आंगनवाड़ी और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, विद्यालय, बाज़ार में पोस्टर्ज़ चिपकाए और गाँववासियों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने स्तनपान से जुड़ी जानकारियों और इनसे होने वाले लाभ, महामारी के समय से जुड़े सवालों पर केंद्रित पोस्टर बनाए। पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसने महिला अध्ययन केंद्र के छात्रा छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थी अपने घरों पर पोस्टर बना के वट्सऐप ग्रूप पर साझा किए। केंद्र ने ई पोस्टर्ज़ को सोशल मीडिया की सहायता से लोगों तक पहुँचाया जिसने क़रीब ९ तरह के पोस्टर्ज़ थे जो माँ पिता, परिवार, दोस्त, विधिनिर्माता, कार्यस्थल और नियोक्ता की भूमिकाओं पर बात करते है और कोविड १९ से संक्रमित माँ के लिए स्तनपान से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हैं। केंद्र ने इन पोस्टर्ज़ को अपने इन्स्टग्राम पेज भी अपलोड किया। जिससे अधिकतर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएँ तक बात को पहुँचाया जा सके। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में महिला केंद्र के निदेशक प्रो प्रतिभा पाण्डेय के दिशानिर्देश में डॉ गरिमा मिश्रा सहायक आचार्य महिला अध्ययन ने बी ए (जेंडर स्टडीज) के विद्यार्थियों के साथ मिलकर इसे सफल बनाया. वर्तमान में, महिला अध्ययन केद्र में पी.एच.डी., बी. ए. (वीमेन’स स्टडीज), सर्टिफिकेट कोर्स (वीमेन एंड लीगल राइट्स) पढाया जा रहा है.
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 28/03/24