राष्ट्रीय जूनियर एवं सब - जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मैं केरल की टीम ओवरऑल चैंपियनशिप

राष्ट्रीय जूनियर एवं सब - जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मैं केरल की टीम ओवरऑल चैंपियनशिप खेलों से प्रतिभागियों में अनुशासन व आत्मबल की बढ़ोतरी-कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एवं सब - जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आज विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में संपन्न हुई l जिसमें ओवरऑल टीम चैंपियनशिप का खिताब केरल की टीम ने जीता l वही जूनियर पुरुष वर्ग का खिताब तमिलनाडु ने जीता, उपविजेता पंजाब रही l जूनियर महिला वर्ग का खिताब महाराष्ट्र टीम ने जीता , वही हरियाणा उप विजेता रही l सब जूनियर बॉयज वर्ग में हरियाणा की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता, वही केरल उपविजेता रही l सब - जूनियर गर्ल्स में पांडिचेरी ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता . वही केरल टीम उप विजेता रही l यह जानकारी देते हुए राजस्थान पाव लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि जूनियर स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया का खिताब हरियाणा के प्रदुमन ने जीता l वहीं जूनियर स्ट्रांग वूमेन ऑफ इंडिया का खिताब हरियाणा की रेशमा देवी ने जीता , सब- जूनियर स्ट्रांग बॉय का खिताब राजस्थान के चंद्र प्रकाश ओझा ने जीता , वहीं तमिलनाडु की हरिणी प्रिया ने सब -जूनियर स्ट्रांग गर्ल्स का खिताब जीता l प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह थे, विशिष्ट अतिथि अरावली हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद गुप्ता, रोटरी क्लब के गवर्नर सीए निर्मल सिंघवी , अर्नाल्ड जिम की डायरेक्टर बिंदु शर्मा, सुखाड़िया विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की l प्रारंभ में अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं अपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने कहा है कि राजस्थान पावर पावर लिफ्टिंग संघ जब भी किसी अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए लिए कहेगा तो सुखाड़िया विश्वविद्यालय हमेशा खुला है और राज्य संघ का हर तरीके से सहयोग करेगा l इस अवसर पर डॉ आनंद गुप्ता ने खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में खिलाड़ी सबसे मजबूत और स्वस्थ हैl कार्यक्रम में भूषण श्रीमाली , कमलेश शर्मा , चंद्रेश सोनी , गौरव साहू , दिव्यांश सोनी, भूपेंद्र व्यास, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहू , जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l धन्यवाद की रस्म आयोजन समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह झाला ने अदा की l आज हुए महिलाओं की 84 किलोग्राम सब- जूनियर भार वर्ग में केरल की अमिया ने 382 . 5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता , वही हरियाणा की प्रियंका ने 360 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, तेलंगाना की महेश वैष्णवी ने 345 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 84 किलोग्राम जूनियर वर्ग में हरियाणा की प्रीति ने 542.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, तमिलनाडु की शालिनी ने 397.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक व आंध्रप्रदेश की अपर्णा ने 382. 5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 84 किलो से अधिक भार जूनियर वर्ग में केरल की अरसाना ने 571 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता , वहीं मध्य प्रदेश की मेघा नायक ने 485 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता , जबकि छत्तीसगढ़ की भाविका ने 452. 5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l पुरुषों के सब जूनियर 120 किलोग्राम भार वर्ग में कर्नाटक के मोहम्मद अदनान में 735 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता , दिल्ली के कुणाल ने 482. 5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, वहीं हरियाणा के साहिल ने 675 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 120 किलो जूनियर भार वर्ग में दिल्ली के धर्मेंद्र शर्मा ने 835 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पद, महाराष्ट्र के रजत डांगरे ने 817.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक, वही उत्तर प्रदेश के सुखपाल यादव ने 815 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 105 किलो जूनियर भार वर्ग में दिल्ली के जसकीरत सिंह ने 845 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक दिल्ली के कोणार्क में 837 पॉइंट 5 किलो वजन उठाकर रजत पदक व तमिलनाडु के मित्रण ने कांस्य पदक जीता l
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 24/04/24